Bhakti Shayari !

दिल से निकली भक्ति की बातें, शायरी के माध्यम से…
हर रोज पढ़ें नई भक्ति शायरी और जुड़ें ईश्वर से भावनात्मक रूप से।

"शस्त्र कौशल में पारंगत है
और शास्त्र की वाणी में धार है
फिर भी कमल हृदय शांत सा
क्यूंकि ये श्री राम के संस्कार है|"
जय श्री राम !
"श्री कृष्ण ज़िनका नाम है
गोकुल ज़िनका धाम है
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा
बारम्बार प्रणाम है…!"
राधे राधे !
"शिव की भक्ति में है वो शक्ति,
जो हर बंधन को तोड़ देती है|
उनकी कृपा से ही मिलती है,
हर खुशी जो हमें जोड़ देती है|"
हर हर महादेव !
"लाल रंग है तन पर जिनके,
श्री राम बसे है मन में उनके,
बस राम गीत जो गाते है,
बजरंगबली वो कहलाते है।"
जय बजरंग बली !

🕯️ सप्ताह की शायरी 🕯️

“राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट,
अंत काल पछतायेगा, जब प्राण निकलेंगे छूट…”

flower icon

शायरी